बहराइच, जुलाई 18 -- बहराइच, संवाददाता। रिसिया पुलिस व स्वाट ने तीन शातिर लुटेरों को अलग अलग जगहों से धर दबोचा है। इन लुटेरों से चार माह पूर्व एक युवक से लूटी गई, जरवल इलाके से चोरी की गई, वारदात में प्रयुक्त सहित तीन बाइक, लूटी गई नगदी की बची रकम, मोबाइल, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए। लुटेरों पर पूर्व में बहराइच व लखीमपुर में 14 आपराधिक मामले दर्ज है। गहन पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एएसपी सिटी रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि रिसिया थाने के मोहम्मदा नाला के पास 19 अप्रैल की रात बाइक सवार लुटेरों ने ई रिक्शा चालक दरगाह थाने के चटाई गली निवासी लियाकत अली से मारपीट कर पांच हजार नगदी व मोबाइल लूटा था। इसी के कुछ देर बाद शहर से आ रहे बाइक सवार रिसिया थाने के डिहवा गांव निवासी शाहिद अली पुत्र पुत्ती को डंडे से मारपीट प...