सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- पुपरी। पुपरी के बेलमोहन मुसहरी टोल से चार माह पूर्व अपहृत बालक मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत औराई थाना के अली नगर भरथुआ से बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले में अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बेलमोहन मुसहरी टोल में बच्चों के साथ घर से खेलने के लिए मनोज सदा का पुत्र शिवशक्ति 04 वर्ष निकला था। इसे एक महिला चोर के द्वारा अपहरण कर लिया गया। इस घटना को लेकर मनोज सदा की पत्नी गुड़िया देवी के द्वारा पुपरी थाने में कांड संख्या 278/25 दर्ज कराई गई थी। इस बीच बालक शिवशक्ति का लंबे अरसे तक कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस सूत्रहीन थी। लेकिन परिजनों के परिश्रम ने चार माह बाद अपहृत बालक का पता लगाने में कामयाब हुए। पुपरी पुलिस ने औराई के अलीनगर भरथुआ से महेश राम के घर से अपहृत बालक को बरामद करते हुए उसकी पत्नी सुदामा दे...