पटना, जून 4 -- बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित नवनियुक्त रसायन शास्त्र विषय के व्याख्याताओं का पदस्थापना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने अब तक नहीं किया है। नव नियुक्त व्याख्याता कॉलेज अवांटन को लेकर पिछले चार माह से इंतजार में हैं। फरवरी में रिजल्ट आया था। विश्वविद्यालय का चक्कर लगाते-लगाते नए शिक्षक परेशान हो गए। पूर्व कुलपति ने रसायन विभाग के शिक्षकों का कॉलेज अवांटित करने का पत्र राजभवन भेजा था, लेकिन राजभवन से कॉलेज अवांटित का पत्र प्राप्त होने के बाद भी मामला लटका हुआ है। सूत्रों की मानें तो पूर्व में कॉलेज आवंटन को लेकर कई प्रकार की गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी। नए कुलपति ने बुधवार को फिर से आवंटन के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग की है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द कॉलेज अवांटित कर दिया जाएगा। इधर कुलसचिव प्रो. एनके झा ने बताया...