आरा, फरवरी 18 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वेतन भुगतान में चार महीने की देरी के विरोध में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के कार्यकारिणी सदस्य मंगलवार को कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी से मिले। मौके पर स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.अमित कुमार, सचिव डॉ. आमीर महमूद , उपाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ रामधनी राम और डॉ. चिंटू शामिल थे। इस दौरान शिक्षकों के वेतन सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से वार्ता हुई। उनको विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ हो रहे गंभीर आर्थिक संकट से अवगत कराया गया। मौके पर कुलपति की ओर से वेतन भुगतान को लेकर असमर्थता जताई गई। इसके बाद संघ ने सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार अनदेखी और वेतन भुगतान में हो र...