चतरा, नवम्बर 18 -- कुंदा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हाई स्कूल मेदवाडीह में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे महज 36 घंटे के अंदर तो सामान बरामद कर लिया था, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अब तक सामान रिलीज नहीं हो पाई है। मालूम हो कि 14 जुलाई को हाईस्कूल मेदवाडीह से रात्रि में चोरों ने कंप्यूटर उपकरण की चोरी कर गड्ढे में छुपा दिया था, जिसे काफ़ी मशक्कत के बाद कुंदा पुलिस ने बरामद कर लिया था। बता दें की चोर के निशानदेही पर उच्च विद्यालय मेदवाडीह से चोरी किया गया पांच कंप्यूटर मॉनिटर, पांच सीपीयू, पांच कीबोर्ड, पांच माउस, एक्साइड का 12 वाट का छह बैट्री, एक स्टेपलाइजर व एक यूपीएस बरामद किया गया था। हालांकि जितनी तत्परता से पुलिस ने सामान को बरामद कर चोर को न्यायिक हिरासत में भेजा था। सामान रिलीज़ कराने में विभाग उतना ही सु...