हरिद्वार, जून 12 -- उत्तराखंड आयुर्वेद विवि गुरुकुल परिसर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने चार माह से वेतन नहीं मिलने पर 16 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। परिसर निदेशक को दिए पत्र में कर्मचारियों ने लिखा है कि चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके परिवार भुखमरी की कगार पर हैं। कई कर्मचारियों को बैंक की किस्तें समय पर नहीं भर पाने के कारण डिफॉल्टर घोषित किया जा रहा है। बच्चों की फीस जमा न कर पाने से उन्हें स्कूल से निकाले जाने की नौबत आ गई हैऔर बीमार होने पर इलाज भी करवा पाना मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...