बिजनौर, दिसम्बर 6 -- जिले में लंपी बीमारी से गोवंशों को बचाने के लिए वैक्सीनेशन होगा। विभागीय अधिकारियों ने शासन से करीब 1 लाख 80 हजार वैक्सीन मंगा ली है। जिले में करीब 2 लाख से अधिक गोवंशों का वैक्सीनेशन होगा। 4 माह से अधिक उम्र के गोवंशों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। लंपी एक जानलेवा बीमारी है। पिछले सालों में जिले आई लंपी बीमारी से काफी गोवंशों की मौत हुई थी। लंपी बीमारी से बचाव के लिए जिले के करीब 2 लाख गोवंशों का टीकाकरण होगा। विभागीय अधिकारियों ने शासन को वैक्सीन की डिमांड भेजी थी। अधिकारियों की डिमांड पर शासन से करीब 1 लाख 80 हजार वैक्सीन आ गई है। अब जिले में 4 माह के गोवंश को छोड़कर गोवंशों का टीकाकरण कराया जाएगा। टीकाकरण से एक भी गोवंश नहीं छोड़ा जाएगा। बतादें कि 20 हजार वैक्सीन पहले आई थी जो गोशालाओं में संरक्षित किए गए गोवंशों को लगा...