पीलीभीत, जून 21 -- पिछले साल से बन रहे नालों का निर्माण पूरा न होने और आने वाले दिनों में भारी बारिश से बन रही जलभराव की आशंकाओं को भांप लिया गया है। नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले कुल 21 नालों पर हो रहे काम चार माह के बजाए 15 माह में भी पूरा न होने पर सभासदों ने हैरानी जताई। यही नहीं अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार को ज्ञापन देकर कहा कि अगर अधूरे पड़े निर्माणाधीन नाले और अधूरी पड़ी नालों की सफाई व्यवस्था के कारण जलभराव हुआ तो सभासद इसके जिम्मेदार नहीं होंगे। शुक्रवार को सभासदों ने लामबंद होकर शहर में बनाए जा रहे नालों के कार्य पूरा न होने और अब तक नालों की आपस में कनेक्टिविटी न कराए जाने पर हैरानी जताई है। हाल ही में ईओ के पद पर कार्यभार ग्रहण करने वाले संजीव कुमार से सभासदों ने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी ईओ और पालिका के निर्माण विभाग की हो...