झांसी, अक्टूबर 24 -- चार मासूम भाई-बहनों ने धतूरा खाया, हालत नाजुक गांव भंडरा में मचा कोहराम, बिलखे पड़े परिजन झांसी/मऊरानीपुर, संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम गांव भंडरा में खेलते वक्त चार मासूम भाई-बहनों ने धतूरा खा लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। वही घटना के बाद परिवार व गांव में कोहराम मच गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। गांव भंडरा के रहने वाले दिनेश व दयाल परिवार के ही हैं। शुक्रवार की शाम दिनेश का 3 साल का बेटा जयवीर व एक साल की बेटी रक्षा और दयाल की तीन साल की बेटी माही व एक साल कर बेटा अंशु घर के बाहर खेल रहे। परिजन अपने कामों में व्यस्त थे। तभी चोरों खेलते-खेलते घर के बाहर आ गए। उन्होंने वहां पड़ा धतूरा खा लिया। जिससे चारो...