मेरठ, अक्टूबर 30 -- लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में घर पर आने वाली बच्चियों का यौन शोषण करने वाले आरोपी को लोगों ने जमकर पीटा। आरोपी को लोगों ने अर्द्धनग्न हालत में बच्ची से अश्लीलता करते हुए पकड़ा था। आरोपी की पिटाई करते हुए वीडियो भी बनाई। पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया। बच्चियों का मेडिकल भी कराया है। समर गार्डन निवासी 35 वर्षीय महबूब के घर कुछ बच्चे आते थे। इन बच्चों में 6 से 10 साल की बच्चियों का महबूब यौन शोषण कर रहा था। एक बच्ची ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। बुधवार को लोगों ने आरोपी की घेराबंदी कर दी। बच्चे मकान में गए तो कुछ देर में भीड़ ने आरोपी के मकान पर धावा बोल दिया। अंदर आरोपी अर्द्धनग्न हालत में बच्ची के साथ अश्लीलता करत...