हजारीबाग, अक्टूबर 30 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत झरदाग गांव में मंगलवार की दोपहर हुई दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डूबो दिया है। तालाब में डूबने से एक ही परिवार की चार बच्चियों की मौत हो गई। जिससे गांव में मातम पसरा हुआ है। गुरुवार को युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा मृतक के परिजनों ने मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि इस भयावह दृश्य ने पूरे गांव को दहला दिया। इस हृदयविदारक हादसे की खबर से न सिर्फ गांव, बल्कि पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। चारों बच्चियों के असामयिक निधन ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। हर्ष अजमेरा ने कहा कि यह दर्दनाक हादसा हजारीबाग जिले के लिए गहरा आघात है। चार-चार मासूम बच...