भागलपुर, नवम्बर 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) से टीएमबीयू को होम साइंस विषय में सात नए असिस्टेंट प्रोफेसर आवंटित किए गए हैं। आवंटन की अधिसूचना 10 जून को जारी की गई थी। आवंटन के बाद तीन जुलाई को पोस्टिंग के पूर्व काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की पोस्टिंग नहीं हुई है। काउंसिलिंग के बाद जब अभ्यर्थियों ने जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि तत्कालीन कुलपति प्रो. जवाहर लाल का निकट भविष्य में कार्यकाल पूरा होने वाला है। इस कारण उनकी शक्तियां सीमित कर दी गई है। इसके बाद प्रो. लाल के कार्यकाल में पोस्टिंग के लिए राजभवन से अनुमति मांगी गई, लेकिन प्रो. लाल के 22 अगस्त को कार्यकाल पूरा होने के बाद 23 अगस्त को राजभवन से शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए आदेश आया।...