गुमला, जुलाई 14 -- गुमला प्रतिनिधि गुमला जिले में आदिम जनजाति बहुल क्षेत्रों में 46 करोड़ की लागत से बनने वाली 11 सड़कों का निर्माण कार्य सिर्फ एक कुर्सी खाली होने के कारण अधर में लटका हुआ है। ये सभी सड़कें झारखंड राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (जेएसआरआरडीए) के अंतर्गत बनाई जानी हैं, लेकिन पिछले चार महीनों से अभियंता प्रमुख की नियुक्ति नहीं होने से टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। जिले के विशुनपुर प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित सेरका पंचायत के हाडुप-जालिम जैसे क्षेत्र आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। इन्हीं इलाकों में प्रस्तावित इन 11 सड़कों की कुल लंबाई 47.699 किमी है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 46 करोड़ रुपये है। यहां के ग्रामीणों ने पिछले वर्षों में कई बार आंदोलन किया। तत्कालीन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को आवेदन देकर सड...