कुशीनगर, मई 17 -- कुशीनगर। जिले के प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान करीब चार महीने से वेतन नहीं पाने से परेशान हैं। उनके समक्ष परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। जिले में लगभग 300 की संख्या में पीआरडी जवान कार्यरत हैं। पीआरडी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग चार महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। क्योंकि कुशीनगर में जिला युवा कल्याण अधिकारी का पद रिक्त है। इसका अतिरिक्त प्रभार महराजगंज जिले के जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह को सौंपा गया है। उन्हें जब से कुशीनगर का प्रभार सौंपा गया है, तब से कुशीनगर में चार या छह महीने में कभी कभार यहां के विकास भवन में स्थित अपने दफ्तर में आते हैं। इस कारण पीआरडी जवानों का वेतन समय से नहीं मिलता है। वेतन बिल पर हस्ताक्षर कराने बिल लेकर महराजगंज जाना पड़ता है। पीआरडी संघ के जिलाध्यक्ष नागेश्वर...