गुड़गांव, अक्टूबर 30 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में चार महीने से खाली बैठे बैंडबाजा-बैंक्वेट हॉलों में रौनक लौटेगी। दो नवंबर (एकादशी) से शादियां शुरू हो जाएंगी। इसको लेकर शहर के सभी बैंक्वेट हॉल से लेकर मैरिज पैलेस और बैंडबाजा की बुकिंग फुल हो चुके है। एकादशी को लेकर बैंक्वेट हॉल की 70 हजार से दो लाख तक और बैंडबाजे भी 35 हजार से 50 हजार रुपये में दो शिफ्टों में बुक हुए हैं। संचालकों के चेहरों पर रौनक लौटी: एकादशी को लेकर शहर के 150 बैंडबाजों और 350 बैंक्वेट हॉल के भी मुंह मांगे भाव रहे। बैंडबाजा के चार महीने से कोई काम नहीं था। डीजे के कारण उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है। अब एकादशी को लेकर शहर के सभी बैंडबाजे बुकिंग हो चुकी हैं। एकादशी पर बुक बैंक्वेट हॉल को सजाने का कार्य चल रहा है। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र से लेकर धर्मशाला, क्लब और होट...