फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में पिछले साल के मुकाबले आग लगने की घटना बढ़ गई है। साल-2024 में दमकल विभाग के पास घरों, दुकानों आदि स्थानों पर आग लगने के करीब 1037 मामले आए थे। लेकिन इस साल महज चार महीने में ही करीब 762 से अधिक मामलों ने विभाग और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में आमजनों को आग से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है। वैसे-वैसे आग लगने की घटना भी बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण घरों, दुकानों आदि में हो रहे शार्ट-सर्किट है। पुराने वायरिंग, वायरिंग में फॉल्ट आदि होने के बावजूद लोग गर्मी बढ़ने के साथ उसपर बिजली का लोड बढ़ा रहे हैं। इससे शार्ट सर्किट की आशंका बढ़ रही है और आग भी लग रही है। मंगलवार को सेक्टर-15 के हुडा मार्केट स...