नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- एक छोटी कंपनी सैम्प्रे न्यूट्रीशंस के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सैम्प्रे न्यूट्रीशंस के शेयर सोमवार को BSE में 2 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 128.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर पिछले 4 महीने से अपर सर्किट पर हैं। सैम्प्रे न्यूट्रीशंस ने हाल में फंड जुटाने से जुड़े अपने प्लान की घोषणा की है। हेल्थ एंड कॉन्फेक्शनेरी प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि उसके बोर्ड ने फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCB) के जरिए 355 करोड़ रुपये जुटाने के प्लान को मंजूरी दी है। कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने के साथ ही शेयर का बंटवारा करने जा रही है। सैम्प्रे न्यूट्रीशंस के शेयर चार महीने में 431 पर्सेंट उछल गए हैं। 1 पर 1 बोनस शेयर बांटने जा रही है कंपनीस्मॉलकैप कंपनी सैम्प्रे न्यूट्रीशंस (S...