लखीसराय, जनवरी 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किसी लक्ष्य के लिए ईमानदारी व समर्पण भाव के साथ सामूहिक प्रयास हो तो उसे हासिल करना संभव है। कुछ ऐसा ही जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कर दिखाया है। तीन माह पूर्व जहां स्थानीय जिला लखीसराय मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य के सबसे अंतिम पायदान 38वें स्थान पर था, तो वहीं डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश व सख्ती के बाद सामूहिक प्रयास से 31 रैंक के लंबी छलांग की सुधार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य के लिहाज से स्थानीय जिला ही नहीं पूरे राज्य के लिए अच्छी खबर है। राज्य के सभी 38 जिलों में मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का औसत 74% से ऊपर है। जानकारी के अनुसार नवंबर महीने में 86.84 प्रतिशत उपलब्धि के साथ मधेपुरा जिला राज्य में अव्वल जबकि 74.07 प्रतिशत ...