भागलपुर, मई 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सुल्तानगंज थानेदार इंस्पेक्टर विवेक जायसवाल को चार महीने में ही लाइन हाजिर कर दिया गया है। 11 जनवरी को उनकी पदस्थापना सुल्तानगंज के थानेदार के पद पर हुई थी। उधर लापरवाही के आरोप में अंतीचक थानेदार एसआई आशुतोष कुमार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। सुल्तानगंज थानेदार विवेक जायसवाल पर लगातार आरोप लग रहे थे। उनकी शिकायत डीजीपी तक पहुंची थी। मुख्यालय के आदेश पर कार्रवाई की गई है। एसएसपी हृदय कांत ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने को लेकर आईजी विवेक कुमार से मौखिक अनुमति मिलने के बाद उन्हें हटाया और अनुमोदन के लिए आईजी को लिखा जिसे उन्होंने मंजूर किया। कई तरह के आरोप लगते रहे, कई बार विवाद में भी पड़े सुल्तानगंज थानेदार इंस्पेक्टर विवेक जायसवाल पर कई बार आरोप लगे हैं। इंट्री पासिंग मामले में उनके निजी चाल...