प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज, अभिषेक मिश्र केस-01 : साहब! मैं सोरांव में रहता हूं। यहां से गांव जाते वक्त लोग गई बार हमला कर चुके हैं। कृपया मुझे शस्त्र लाइसेंस दिलवा दीजिए। सोरांव के रहने वाले अविनाश श्रीवास्तव ने यह निवेदन करते हुए अपने आवेदन पर हस्ताक्षर करने के लिए जिलाधिकारी से मांग रखी। केस-02: करछना के रहने वाले शिवधारी मिश्र की जमीन पर पट्टीदार कब्जा कर रहे हैं, जब इसका विरोध करते हैं तो जान से मारने की धमकी दी जाती है। उन्होंने भी शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। जिलाधिकारी से मिलकर लाइसेंस जारी करने की गुहार की है। इन दिनों डीएम कार्यालय के शस्त्र अनुभाग में लोग कुछ इसी तरह से लोग फरियाद कर रहे हैं। शस्त्र लाइसेंस के लिए एक-दो नहीं बल्कि 16 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। खास बात यह है कि यह आवेदन महाकुम्भ की समाप्ति यानी ...