रांची, मई 31 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के जेहली टांड़ की मुख्य सड़क, जिसका महज चार महीने पहले ही नवीनीकरण किया गया था, अब जर्जर होने लगी है। इसको लेकर परिवहन विभाग के विधायक प्रतिनिधि जावेद अंसारी ने गंभीर चिंता जताते हुए सड़क निर्माण में धांधली की जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने घटिया सामग्री का उपयोग किया और कार्य में लापरवाही बरती, जिससे सड़क की हालत बदतर हो चुकी है। इससे न केवल लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। श्री अंसारी ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है। साथ ही भविष्य में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे।

हिं...