मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में बुधवार को कमिश्नर सरवणन एम की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इसमें पुराने एजेंडे सहित नए एजेंडे पर चर्चा हुई। इस दौरान कमिश्नर ने बीएमएसआईसीएल को चार महीने में 150 बेड की नई इमरजेंसी तैयार करने का निर्देश दिया। इसके लिए बीएमएसआईसीएल को ही जगह चिह्नित करना है। इसके अलावा 30 बेड की आईसीयू भी जल्द बनाने को कहा। बैठक में एसकेएमसीएच ओपी पुलिस को सख्त हिदायत दी गई कि वह अस्पताल परिसर में बिचौलियों के प्रवेश को रोकें और इस पर सख्ती करें। बैठक में अतिक्रमण को हटाकर वहां पौधरोपण करने को कहा गया। आयुक्त ने अस्पताल अधीक्षक को अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ नियमित बैठक करने तथा उनके बीच कार्य का आवंटन कर समयबद्ध तरीके से स्वास्थ्य सेवाओ...