सिद्धार्थ, जुलाई 26 -- उस्का बाजार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने के चार महीने बाद भी पारिश्रमिक नहीं मिलने से मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों में रोष व्याप्त है। जिले में रतन सेन इण्टर कालेज, तिलक इण्टर कालेज, शिवपति इण्टर कालेज मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए थे। रतनसेन इण्टर कालेज में इंटर और तिलक व शिवपति में हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन हुआ था। शिक्षकों का कहना है कि पहले मूल्यांकन समाप्त होते ही पारिश्रमिक का चेक मिल जाता था। इस बार लापरवाही की वजह से चार महीने बीतने के बाद भी पारिश्रमिक नहीं मिल पा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा बार-बार बजट और उनके उपभोग संबंधित जानकारी मांगी जाती है। इन सबके बाद भी समय से पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है। माध्यमिक शिक्षक संघ के इकाई मंत्र...