मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डाकघरों में जमाकर्ताओं को परिपक्वता भुगतान की व्यवस्था अब पटरी पर लौट आयी है। जमाकर्ताओं को उनकी जमा राशि का भुगतान पाने के लिए अब डाकघरों का चक्कर काटना नहीं पड़ रहा है। उनको 24 घंटे के भीतर परिपक्वता का भुगतान किया जा रहा है। इसके लिए बनाए गए अतिरिक्त काउंटरों ने भुगतान की व्यवस्था को पटरी पर लाने में भरपूर मदद की है। परिपक्वता भुगतान में देरी को लेकर दैनिक हिन्दुस्तान ने खबर भी छापी थी। गुरुवार को अपने किसान विकास पत्र का भुगतान लेने प्रधान डाकघर पहुंचे शिवशंकर पथ निवासी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वे करीब आठ महीने से अपनी जमा राशि के परिपक्वता भुगतान के लिए दौड़ लगा रहे थे। अब जाकर उनका भुगतान हो पाया है। मिठनपुरा इलाके की रहनेवाली रीति ज्योति ने कहा कि वह फिलहाल दिल्ली में रहती ह...