बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- ककोड़। कोतवाली के गांव बिगहपुर निवासी व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराए मुकदमे में रंजीत सिंह ने बताया कि दो मई को उसके परिवार में दो बेटों मनोज व प्रदीप की शादी का कार्यक्रम चल रहा था।चार मई को गांव निवासी श्याम, दुष्यंत उर्फ कप्तान सिंह, सचिन, अरविंद, ललित, बंटी, सुमित,मुनित, धर्मपाल व अर्जुन हाथों में नाजायज हथियार सरिया,लोहे के पाइप, डंडे, ईंट पत्थर लेकर जान से मारने की नीयत से घर में घुस आए। और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। जिसमें उसके, पुत्र प्रदीप व पत्नी सरोज को गंभीर चोटें आई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केवल उसका मैडीकल उपचार कराया। और कोई कार्रवाई नहीं की। नौ मई को उसने कार्रवाई के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। परं...