हल्द्वानी, अप्रैल 10 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। सड़क हादसे में घायल होने के बाद अपाहिज हुई महिला के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित ने पुलिस पर भी चार महीने कार्रवाई के नाम पर टहलाने का आरोप लगाया है। देवलचौड़ निवासी हरजीत कौर के मुताबिक 29 दिसंबर 2024 को शाम करीब चार बजे वह अग्रसेन चौराहे पर खड़ी थीं। तभी एक स्कूटी सवार ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में हरजीत बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर गईं और स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया। इसी बीच उनके पति आए और गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले गए। यहां हरजीत के बांया पैर टूटने की पुष्टि हुई। महिला ने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को दी और कट्रोल रूम के कैमरों की मदद से हल्द्वानी थाने में स्कूटी चालक की पहचान हो गई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया थ...