हरिद्वार, सितम्बर 18 -- जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज की समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि कॉलेज के सभी अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर कॉलेज का संचालन चार माह के भीतर शुरू किया जाए। उन्होंने विद्युत कनेक्शन सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी करने पर जोर दिया और कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने के निर्देश भी दिए। गुरुवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तय समय में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए जल्द ही लोगों को यहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...