पूर्णिया, जून 22 -- बायसी, एक संवाददाता।बायसी थानाक्षेत्र के श्रीपुर मल्लटोली पंचायत के लम्बू चौक के समीप वार्ड छह में शनिवार सुबह नौ बजे गड्ढे में पानी से एक महिला का शव मिला। शव देखने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला श्रीपुर मल्लटोली पंचायत वार्ड छह निवासी महताब आलम की पत्नी 25 वर्षीय सुंदरी खातून थी। घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी परमानंद पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो परिजनों ने शव को उठाने से रोक दिया। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने मृतक के माता-पिता एवं भाई को समझा-बुझकर शांत किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के पिता मो. इसुफ ने पुत्री के ससुराल वाले पर हत्या कर शव को पानी में फेंकने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री चार माह से गर्भवती थी। पहले से तीन बच्चे हैं। मृतका...