वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 20 -- AIIMS Gorakhpur: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) गोरखपुर के एक विभाग की चार महिला डाक्टरों ने अपने पूर्व विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि डाक्टर ने कई बार गलत तरीके से उनको छुआ। बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक एम्स गोरखपुर से इस्तीफा देकर दूसरे संस्थान में ज्वाइन कर चुके हैं। एम्स प्रशासन ने महिला चिकित्सकों द्वारा लगाए गए आरोप की विशाखा कमेटी से जांच कराई है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर कार्यकारी निदेशक को भेजी गई है। हालांकि कार्यकारी निदेशक डा. विभा दत्ता ने कहा कि विशाखा कमेटी की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। यह मामला वर्ष 2023-24 का है। विशाखा कमेटी के सामने महिला डाक्टरों ने कई आरोप लगाए। महिला डॉक्टरों ने विशाखा कमेटी से बताया था कि तत्कालीन विभागाध्यक्ष ने चिल्लाना औ...