बहराइच, जुलाई 10 -- बहराइच। मानसून सत्र में बिलों में पानी भरने पर जान बचाने को भाग रहे सर्प लोगों को डंस रहे है। चार थानों के विभिन्न स्थानों पर चार महिलाओं सहित पांच को सर्प ने डंस लिया। इन सभी पीड़ितों को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बिलंब से लाई गई एक युवती की जान नही बच सकी है। एक मामले में परिजन मृत सर्प व पीड़िता को लेकर मेडिकल कॉलेज आए। तो मरीजों व तीमारदारों में अफरातफरी मच गई। तीन महिलाओं सहित चार को भर्ती कर इलाज चल रहा है। जरवलरोड थाने के धनसरी गांव निवासनी सुनीता (42) पत्नी दयाराम को गुरूवार भोर में सर्प ने डंस लिया।झाड़ फूंक के चलते हालत बिगड़ने पर पांच घंटे बाद उसे मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भरसक कोशिश की। उसे बचाया नही जा सका है। परिजन शव को पैतृक गांव ले गए हैं। उधर पयागपुर थाने के पहड़वा गांव ...