लखीमपुरखीरी, फरवरी 12 -- ढखेरवा। पढुआ थाना पुलिस ने बुधवार को चार महिलाओं सहित 12 लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई की। एसओ निराला तिवारी ने बताया कि अलग अलग मामलों में इन लोगों पर कार्रवाई की गई है। एसओ के मुताबिक नैनापुर निवासी कनौजी व रामकुमार, खरवहिया नंबर दो निवासी अश्वनी व उसकी पत्नी आशारानी, लोकाई पुरवा निवासी बहोरी लाल, माया देवी, गुड्डी देवी व राजरानी, सोठियाना निवासी हफीज, आफाक, शमशाद और मोहबा को गिरफ्तार किया गया। एक जमीन के मामले में कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद में शामिल होने की वजह से महिलाओं पर शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...