एटा, सितम्बर 15 -- मेडिकल कालेज में कराई गई जांच में चार मलेरिया पॉजिटिव और दो टायफाइड रोगी पहुंचे हैं। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में चार मलेरिया पॉजिटिव में स्वास्थ्य विभाग के यूडीएसपी पोर्टल पर मझराऊ निवासी दो वर्षीय आरब पुत्र सत्येन्द्र, पुराहार निवासी काशीराम पुत्र हृदय सिंह, धुहाई निवासी 15 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री राजेश, डाडा गंगनपुर निवासी आठ वर्षीय हरिओम पुत्र भंवर सिह शामिल रहे हैं। इसके अलावा दो टायफाइड के रोगी भी संचारी रोग वार्ड में भर्ती कराये गये हैं। इनका कहना है कि उनको सात-आठ दिन से बुखार आ रहा। शनिवार को मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में पहुंचे। जहां चिकित्सक के परामर्श पर मलेरिया जांच करायी। सोमवार को जांच रिपोर्ट आने पर उपचार के लिए भेजा गया है। वार्ड में 12 डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव भर्ती होकर उपचार ले रहे हैं। सोमवार को मे...