कटिहार, मई 17 -- मनिहारी। थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ चार युवकों ने गैंग रेप किया है। नाबालिग की शिकायत पर चारों आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। घटना गुरूवार दोपहर बाद एक बहियार में घटी है। पीड़ित युवती अमदाबाद प्रखंड में रहकर पढ़ाई करती है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक जुट होकर पंचायती के नाम पर चारों मनचले को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया। चारो आरोपी अलग समुदाय के है। पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि वह अपने दादा के निधन के बाद श्राद्ध कर्म मे शामिल होने आई थी। गुरूवार को सभी मकई काटने बहियार गये थे। युवती मवेशी के लिए चारा लाने घर के बगल मकई खेत गई थी तभी चार मनचलो ने मिलकर युवती के साथ सामुहिक बलात्कार किया। घटना के बाद युवती के माता पिता रात में घर पहुंचे तो पीड़िता ने सारी कहानी सुनायी। युवती के माता पिता...