भागलपुर, नवम्बर 5 -- नगर परिषद वार्ड 24 स्थित मध्य विद्यालय शाहाबाद जाने वाली सड़क पर जलजमाव हो गया है। इस विद्यालय में चार मतदान केंद्र अवस्थित हैं, जहां जलजमाव के कारण मतदाताओं को मतदान करने जाने में परेशानी हो सकती है। यहां पढ़ने-पाठन के लिए जाने वाले बच्चे भी सड़क पर हुए जलजमाव के रास्ते विद्यालय आते-जाते हैं, जिन्हें आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस विद्यालय में मतदान केंद्र 84, 85, 86, 87 बनाए गए हैं, जिसमें कुल 2930 मतदाता हैं। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1403 है। इन मतदाताओं को सड़क पर हुए जलजमाव के रास्ते मतदान केंद्र पर जाने में परेशानी हो सकती है। नगर परिषद के वार्ड 24 के पार्षद प्रतिनिधि जय प्रकाश झा ने बताया कि नगर परिषद के सभापति से इस जलजमाव की समस्या का समाधान हेतु अनुरोध किया गया है। इधर, बीडीओ संजीव कुमार ने बत...