रुद्रपुर, नवम्बर 30 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने किरायेदार सत्यापन नहीं करवाने पर चार मकान मालिकों पर चालानी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम ने गोकुलधाम फूलसुंगा, जनपद रोड क्षेत्र में किराये पर रह रहे बाहरी व्यक्तियों की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि क्षेत्र के चार मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का अनिवार्य पुलिस सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस ने सभी चार मकान स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...