सहारनपुर, जून 9 -- देवबंद देवबंद कोतवाली क्षेत्र स्थित तल्हेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र के गांव घ्याना में चोरों ने शिव मंदिर समेत चार मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकतें कैद हो गई है। मंदिर के महंत समेत पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार देर रात गांव के प्राचीन सिद्धपीठ श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में घुसे चोरों ने महंत बचन दास के मोबाइल समेत मंदिर में रखा सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने गांव के ही हरीश के दरवाजे में खड़ी साइकिल, राजू और कोरी के मकानों से दो मोबाइल और सचिन के घर से एक मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना का पता शनिवार को सुबह उस समय चला जब मंदिर के महंत बचनदास ने अपना मोबाइल और मंदिर का कुछ सामान गायब देखा। इस दौरान मंदिर में लगे सीसीट...