मेरठ, मई 3 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रभु मिलन भवन सेवा केंद्र द्वारा सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद्रबोस ऑडिटोरियम में 4 मई को दिव्य समपर्ण एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। शुक्रवार को मोहकमपुर स्थित प्रभुमिलन भवन में आयोजित बैठक में बीके सुनीता बहन ने बताया कि कार्यक्रम में तीन बेटियों बीके बबीता, बीके शिवानी और बीके अंशु संयम के पथ पर चलते हुए समाज सेवा, समाज कल्याण और विश्व सेवा में अपना जीवन अर्पण करेंगी। कार्यक्रम में आर्शीवचन देने के लिए ब्रह्माकुमारीज के अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके सुदेश दीदी और रशिया सेवा केंद्रों की राजयोगिनी बीके चक्रधारी दीदी मौजूद रहेंगी। मुरादाबाद केंद्र निदेशिका आशा दीदी ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन विश्व कल्याण के लिए अपन...