गोंडा, मई 2 -- गोण्डा, संवाददाता । जनपद में संचालित अनफिट स्कूली वाहनों की जांच और फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग 04 मई रविवार को एक विशेष फिटनेस कैम्प का आयोजन करेगा । यह कैम्प प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक संभागीय परिवहन कार्यालय के मुख्य प्रांगण में चलेगा। जनपद में स्कूली वाहनों की फिटनेस को लेकर परिवहन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत पहले भी विद्यालयों को नोटिस जारी की जा चुकी हैं और 25 अप्रैल को पंजीकृत डाक द्वारा दोबारा नोटिस भेजी गई है। हालांकि विभाग द्वारा जागरूकता, प्रवर्तन कार्यवाही और विशेष कैम्पों के माध्यम से प्रयास किए जाने के बावजूद कई वाहन अभी भी अनफिट स्थिति में हैं, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए 26 अप्रैल को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समित...