नोएडा, सितम्बर 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। निठारी गांव में रविवार रात चार मंजिल मकान की छत से गिरकर राजमिस्त्री की मौत हो गई। उसके नशे में होने की आशंका जताई गई है। पुलिस मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब सवा बजे पीआरवी-4252 को इमरान खान नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि निठारी गांव स्थित मकान की छत से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया है। वह पड़ोस की छत पर गिरा है। पुलिस वहां पहुंची तो एक व्यक्ति छत पर अचेत अवस्था में पड़ा था। उसके मुंह से खून निकल रहा था। सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट थी। पुलिस की टीम ने एंबुलेंस से घायल को नजदीक अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान रामनाथ के रूप में हुई है। 40 वर्षीय रामनाथ वर्तमान में निठारी गांव के डी ब्...