नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक चार मंजिला इमारत में गुरुवार तड़के भयंकर आग लग गई। इसकी चपेट में आने से इमारत में रह रहे लोगों के घरेलू सामान के अलावा पार्किंग में खड़ी चार कारें जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। इसके बाद कूलिंग के अलावा इमारत में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गनीमत यह रही कि हादसे की चपेट में आकर कोई हताहत हुआ नहीं मिला। पुलिस के अनुसार, इमारत में आग बढ़ने से पहले ही लोग जग गए और बाहर आ गए। इसके चलते बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है। दमकल विभाग के अनुसार, गुरुवार तड़के करीब 2.14 बजे शाहीन बाग इलाके में एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली।...