गंगापार, जुलाई 31 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़गड़ी के चारागाह से 20 जुलाई शाम चोरी हुई चार भैंसों के मामले में पुलिस ने संदिग्ध बोलेरो को बुधवार रात एमपी के रीवा जनपद अंतर्गत अतरैला थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया और चोरों को पकड़ने में जुट गई है।यह कार्यवाही पास के एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज से की गई है। धीरेन्द्र सिंह पुत्र रामखेलावन सिंह एवं भूपत सिंह पुत्र महेश सिंह निवासीगण ग्राम बड़गड़ी, शंकरगढ़ की दो-दो भैंसें कुल चार भैंसें चोरी हो गई थी। बताया गया कि उस दिन एक बोलेरो भी मौके पर संदिग्ध रूप से घूम रही थी।चोर भैंसों को डीसीएम में लाद कर ले गए थे।यह सभी कुछ सीसीटीवी कैमरे में कैद है। ग्रामीणों ने बोलेरो का नंबर भी पुलिस को बताया।इस पर एसओ शंकरगढ़ टीम गठित कर बुधवार देर शाम बोलेरो को बरामद कर लिया है।शंकरगढ़ था...