मुरादाबाद, फरवरी 23 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने,दो लाख रुपए ऐंठने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव रूस्तमपुर तीगरी निवासी खालिद पुत्र भूरा पांच वर्षों से मोबाइल फोन पर बातें कर शादी का झांसा देकर बलात्कार कर रहा था। इस दौरान आरोपी ने बहला फुसलाकर दो लाख की नकदी भी ले ली। 16फरवरी को आरोपी ने विवाह करने की बात कहकर बुलाया और बलात्कार किया। जब मैंने शादी करने को कहा तो उसने इंकार कर दिया बलात्कार शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।‌ आरोपी के भाइयों साजिद, वाहिद और बाजिद से शिकायत की, तो चारों भाइयों ने...