गंगापार, मार्च 6 -- समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज सात मार्च को विकास खंड सहसों, फूलपुर बहरिया व बहादुरपुर के पंजीकृत जोड़े केवला प्रसाद शुक्ला जनता महाविद्यालय, देवनहरी में सात फेरे लेगे। सहसों विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अखिलेश यादव ने बताया कि चारों ब्लाक सहसों 32, बहरिया 49, फूलपुर 53 और बहादुरपुर के 40 जोड़े सही पाए गए है। जिनका विवाह विधि विधान से संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल, विधायक दीपक पटेल, ब्लॉक प्रमुख सहसों गीता सिंह, फूलपुर विपेन्द्र सिंह पटेल, बहादुरपुर अरुणेंद्र यादव डब्बू तथा बहरिया शशांक मिश्रा उपस्थित रहकर विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। कार्यक्रम में बहरिया और सहसों से दो-दो व बहादुरपुर से एक मुस्लिम जोड़ा भी ...