काशीपुर, अक्टूबर 4 -- जसपुर। पंजाब के पीड़ितों की मदद को चार ब्लॉकों से 1.60 करोड़ रुपये की राहत सामग्री बांटी जाएगी। शनिवार को भाकियू चारों टीमों के साथ पंजाब को रवाना हो गई है। भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सहोता, अमनप्रीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों बाजपुर गुरुद्वारे में जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, अफजलगढ़ के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी। तय किया गया था कि राहत राशि एक साथ ही पंजाब जाएगी। शनिवार को चारों ब्लॉकों की टीम जसपुर में धरमपुर चौराहा के पास राजा साहब पेट्रोल पंप पर एकत्र हुई। सुबह 7 बजे पंजाब को रवाना हुईं। बताया कि पीड़ितों के लिए करीब एक करोड़ साठ लाख रुपये एकत्र हुआ है। इस रकम से वह पंजाब के पीड़ितों को डीजल, बीज जरूरत के हिसाब से स्वयं मुहैया कराएंगे। यहां करम सिंह पड्डा, प्रेम सहोता, गुरविंदर सिंह, जगजीत सिंह, जगतार सिंह, कुल...