कौशाम्बी, जुलाई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता दोआबा के चार विकास खंड कार्यालयों में तैनात सात ब्लॉक मिशन मैनेजरों (बीएमएम) को अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर हाजिरी नहीं देना महंगा पड़ गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त स्वत: रोजगार ने सभी का एक दिन का मानदेय अवरुद्ध कर दिया है। नोटिस देकर चेतावनी दी है कि तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई कर दी जाएगी। ब्लॉक मिशन मैनेजरों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह प्रत्येक दिन सुबह 10:15 बजे ब्लॉक मिशन प्रबंधन इकाई पर उपस्थित हों और अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर लोकेशन सहित उपस्थिति दर्ज कराएं। चार जुलाई को उपायुक्त स्वत: रोजगार सुखराज बंधु ने हाजिरी का निरीक्षण किया तो पता चला कि सिराथू के बीएमएम आकाश यादव, रामप्रकाश, कड़ा के प्रवीण दिवाकर, मो. तौकीर, नेवादा के सौरभ श्री...