जौनपुर, जून 25 -- जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय तथा संचारी एवं दस्तक अभियान को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बालस्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गई। शाहगंज, सिकरारा, सुइयाकला, मछलीशहर सहित अन्य ब्लॉक जहां संस्थागत प्रसव में कमी पाई गई। डीएम ने जिम्मेदार लोगों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए तीन दिवस के भीतर अवशेष भुगतान पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते। वैक्सीनेशन के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभिय...