अररिया, अगस्त 10 -- सिकटी पुलिस ने शैदाबाद कालोनी बोर्डर के पास की कार्रवाई शुक्रवार देर रात की घटना, अंधेरे का लाभ उठा तस्कर भागने में सफल सिकटी। एक संवाददाता सिकटी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात शैदाबाद बॉर्डर से नेपाल से शराब का खेप लेकर आ रहे चार बोरी में 484 बोतल नेपाली रेशम लीची देशी शराब बरामद किया वही पुलिस वाहन को देख शराब कारोबारी शराब बोरी फैंक चारो तस्कर भाग निकलने मे सफल रहा। थाना के एएसआइ लाल कुमार यादव पुलिस बल के साथ शुक्रवार की रात रात्रि गस्ती मे थे कि थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद द्वारा निर्देशित किया गया कि शैदाबाद कॉलोनी बोर्डर के पास नेपाल से भारी मात्रा मे शराब का खेप आने वाला है सूचना सत्यापन के लिए बल के साथ शैदाबाद सिकटी पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तो देखा गया कि चार व्यक्ति सर पर शराब की बोरी लिए नेपाल बोर्डर की...