हापुड़, सितम्बर 11 -- थाना हापुड़ देहात के गांव गोंदी निवासी एक बुजुर्ग ने अपने चार पुत्रों पर क्रूरता की हद पार करने का आरोप लगाया है। पुत्रों को अपनी सारी जमीन दान देने के बाद अब वह भूख,प्यास और अपमान की मार झेल रहे हैं। पुत्रों ने न केवल उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की, बल्कि घर से भी बेघर कर दिया। अनहोनी की आशंका जताते हुए पीड़ित बुजुर्ग ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात के गांव गोंदी निवासी अल्लादिया ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि उसके पुत्र आए दिन गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते रहते है। उसके पास कमाई का कुछ भी जरिया नही है और जमीन भी बच्चों को दान कर द...