भदोही, दिसम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। साधन सहकारी समितियों एवं निजी बीज-खाद की दुकानों पर बुधवार को जिला कृषि अधिकारी ईरम ने औचक निरीक्षण कीं। इसमें कुल पांच विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्धारित मूल्यों पर बीज-खाद बिक्री को निर्देशित किया। चेताए कि इसमें किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि ज्ञानपुर और अभोली ब्लॉक के कुल 17 दुकानों पर छापेमारी की गई। इसमें कुल पांच उर्वरकों का नमूना संग्रहित करते हुए पांच विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साधन सहकारी समिति मक्खनपुर के जांच में मिला कि समिति के बाहर रेड बोर्ड नहीं लगा था। इसपर फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी तरह सुभाष नगर, विश्वनाथपुर, व रोही समेत कुल चार बीज-खाद की दुकानो...