खगडि़या, जून 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव में महज चार बीघा जमीन के लिए अब तक छह लोगों की हत्या हो चुकी है। वर्ष 2014 में शुरु हुए इस विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया है। नियमित अंतराल पर हत्याएं होती रही और रविवार देर रात्रि हुए डबल मर्डर में अब यह आंकड़ा छह पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि विवादित चार बीघा जमीन अब भी अपनी जगह पर ही है पर, बदले की आग इतनी भड़क गई है कि आधा दर्जन लोगों की हत्या हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार सत्तन सिंह और उसके परिवार के लोगों द्वारा बालू बहियार में अपने खेत मे सिंचाई कर रहे कमलेश्वरी पहलवान उर्फ कमलेश्वरी सिंह के पुत्र बबलू सिंह और उनके सहोदर भाई कारे सिंह की 2014 में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। उस समय दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत फैल गया...